सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर सूरवाल में 50 वर्षों से लंबित विवाद का आपसी सहमति से निपटारा, ग्रामीण सेवा शिविर बना समाधान का माध्यम
ग्रामीण सेवा शिविर ने सूरवाल गांव को बड़ी राहत दी है। यहां वर्षों से लंबित विवादों और अभिलेखीय त्रुटियों से जूझ रहे ग्रामीणों को शिविर में न्याय और समाधान मिला है। शिविर की बड़ी सफलता 50 साल से लंबित खाता संख्या 28 की 3.1800 हैक्टेयर भूमि के विभाजन का मामला निपटना है। इस प्रकरण में पटवारी आबिद अली और गिरदावर हेतराज मीणा ने सभी खाताधारकों से वार्ता कर आपसी सहम