कोटद्वार: कोटद्वार में आधारशिला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हुआ कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम
विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने सोमवार दोपहर 12 बजे कोटद्वार के लालबत्ती चौक स्थित होटल में आधारशिला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधारशिला संस्थान द्वारा जनपद पौड़ी के चार विकासखंडों के 13 विद्यालयों को कम्प्यूटर वितरित किए गए।