कसरावद: श्री राधा कृष्ण गोपाल मंदिर में हवन संपन्न
कसरावद : नगर के प्राचीन श्री राधा कृष्ण गोपाल मंदिर मे सोमवार को हवन हुआ यहां धार्मिक के साथ अनुष्ठान मंत्रोच्चार के साथ तीन घंटे हवन हुआ हवन की प्रकिया चिंतामणि हनुमान मंदिर पुजारी पंडीत राजकुमार गांवशिंदे द्वारा संपन्न कराई गई। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन की