सीहोर नगर: सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष खंगराले ने विद्युत मंडल की महाप्रबंधक पूनम तुमराम को ज्ञापन सौंपा
सीहोर। आज सोमवार दोपहर 1:00 बजे सेवादल कांगे्रस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले ने विद्युत विभाग से पीडि़त महिला पुरुषों के साथ ज्ञापन श्रीमती पूनम तुमराम जिला महाप्रबंधक म.प्र.वि.वि.कं.लि.जिला सीहोर को सौंपते हुए मांग की गई है।