मुशहरी: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी ने एक युवक को शराब के साथ किया गिरफ्तार, डीएसपी ने दी जानकारी
वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार आगामी विहार बिधान सभा चुनाव के शराब तस्कर के रोकथाम वास्ते RPF व GRP के संयुक्त छापेमारी के दौरान जंक्शन के प्लेटफॉर्म सं०-01 पर गस्त के क्रम में एक व्यक्ति को एक ट्राली बैग लेकर संदिग्घ अवस्था में उक्त स्टाफ को आते देख भागते हुए पाये जाने पर उ०नि० शेखर सुमन के द्वारा खदेड़ कर मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म सं०- 01 पर स्