गंगरार: गंगरार में नर्सरी के नाम पर हरे-भरे पेड़ों की कटाई, कार्यवाही नहीं होने पर लोगों में बढ़ा रोष
साडास उपतहसील के मंडपिया ग्राम पंचायत अंतर्गत जवासिया गांव में चारागाह भूमि पर नर्सरी लगाने के नाम पर दर्जनों हरे-भरे खेजड़ी के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी लोकेश कुमार ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।