सारठ: पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने दूधीचुवां में BJP कार्यकर्ता की मौत पर जताया शोक
पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने दूधीचुवां के BJP कार्यकर्ता रवि मंडल की आकस्मिक मौत पर सोमवार शाम 5 बजे पार्थिव शरीर का दर्शन कर दुख जताया। मृतक के पुत्र ने हार्ट अटैक से पिता की मौत होने की बात कहने पर ढाढस बंधाते घटित घटना से पार्टी व इलाके के लिए बड़ी क्षति की बात कही। वहीं शोकाकुल परिजनों को हर संभव सहयोग करने व पार्टी नेताओं द्वारा दुख जताने की बात भी कही गई