जोधपुर: देव नगर थाना क्षेत्र में स्कूल के प्रिंसिपल के घर के ताले टूटे, डायमंड रिंग व ₹1 लाख की नकदी हुई चोरी
देवनगर थाना क्षेत्र में स्कूल के प्रिंसिपल इन्तिखाब अपने पैतृक घर पटियाला गए हुए थे। पीछे उनके कूक चंदन ने फोन कर घर मे चोरी होने की सूचना दी। जिसके बाद वे जोधपुर आए, यंहा आने पर उन्होने देखा की अज्ञात चोर ने घर के दरवाजे के कुण्डे आरी से काटे हुए थे।मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने देव नगर थाने में मंगलवार सुबह 11बजे केस दर्ज करवाया है। पुलिस चोर की तलाश जुटी