पानीपत: पानीपत में हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार, फायरिंग कर जबरन वसूली का दबाव बनाया, 5 देसी पिस्तौल और 6 रौंद बरामद
पानीपत जिले की सीआईए थ्री पुलिस टीम ने नूरवाला की दीनानाथ कॉलोनी में बीती 9 सितंबर की रात घर के बाहर फायरिंग करने के दो आरोपियों को देर शाम को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 5 देसी पिस्तौल, 6 रौंद और 1 खोल बरामद हुए है। आरोपियों की पहचान जावा कॉलोनी के आकाश व इंद्रा कॉलोनी के पिंकू के रूप में हुई है।