चरखी दादरी: फसल बीमा क्लेम घोटाला के विरोध में बाढड़ा में किसानों का धरना, नारेबाजी कर जताया रोष
फसला बीमा क्लेम घोटाला को लेकर किसानों में रोष बना हुआ है। किसान बाढड़ा कस्बा में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना दे रहे हैं। मंगलवार सायं चार बजे तक किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।