11 जनवरी रविवार समय 2 बजेकलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला मुख्यालय उमरिया स्थित जल शोधन यंत्र एवं इंटेकवेल का औचक निरीक्षण किया।जल शोधन यंत्र का कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए जल शोधन की प्रक्रिया को देखा।उन्होने कहा कि पानी की गुणवत्ता की जांच निर्धारित मापदंड के अनुसार ही कि जाए,उसके बाद ही उपचारित जल को टंकियो के माध्यम से प्रदाय किया जाए ।