कांडा: कांडा व बैजनाथ पुलिस ने हल्ला गुल्ला कर गाली-गलौज कर उत्पात मचा रहे 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
ग्राम ग्वाड भिलकोट में प्रताप राम पुत्र हयात राम निवासी कांडा जनपद बागेश्वर 39 वर्षीय द्वारा अपने घर में हल्ला गुल्ला कर उत्पात मचा रहा था तथा घर मै लडाई झगडा व मारपीट पर उतारू होकर हुड़दंग मचाने पर थाना पुलिस द्वारा धारा 170 BNSS में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय श्रीमान परगना मजिस्ट्रेट बागेश्वर के समक्ष पेश किया जा रहा है।