छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में राइस मिलों की कार्यप्रणाली को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नूतन कंवर ने आज जिला मुख्यालय बालोद स्थित गंगोत्री राइस मिल का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मिल संचालक द्वारा अपनी निर्धारित क्षमता के अनुरूप धान उठाव के लिए पर्याप्त रिक्वेस्ट नहीं डाली जा रही थी। तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने जानकारी दी कि मिलर को कुल 6666 क्विंटल धान के उठाव हेतु रिक्वेस्ट डालनी थी, लेकिन केवल 4380 क्विंटल की ही