फतेहपुर: गाजीपुर के मूसेनगर हथेमा के समीप खेत गई युवती को जहरीले सर्प ने काटा, अस्पताल में भर्ती
मुसेनगर हथेमा निवासी राजेश की 18 वर्षीय पुत्री प्रीति देवी गांव के समीप स्थित अपने खेतों में काम करने गई थी। तभी उसको वहां किसी ज़हरीले साँप ने काट लिया, सांप काटने की बात उसने अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजन उसको गाँव मे फूँक-झाड़ के लिए लेकर गए। वहाँ सफलता न मिलने पर अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वही जिला अस्पताल पहुंचे ही ड्यूटी पर मौ