अररिया: नहर छठ घाट पर जिला प्रशासन द्वारा भास्कर महोत्सव का आयोजन, मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
Araria, Araria | Oct 27, 2025 कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा ज़िला प्रशासन, अररिया के संयुक्त तत्वावधान में शहर के त्रिसुलिया छठ घाट और नहर छठ घाट पर भास्कर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोग गायक अमर आनंद और प्रिया राज के द्वारा छठ के गीतों को गया जा रहा है. साथ ही साथ लोगों को 11 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.