कलोल: गाँव घनडीर की एक महिला ने मारपीट और गाली-गलौज करने पर करवाया मामला दर्ज
पुलिस थाना तलाई के अंतर्गत आने वाले गांव घण्डीर की एक महिला ने थाना में शिकाया दी कि पड़ोस के एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी, साथ ही व्यक्ति ने उसका रास्ता भी रोक थाना में इस संदर्भ में मामला दर्ज किया है।