हाजीपुर: वैशाली के जुराबपुर बरारी गांव में कुत्ता भोकने के विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत
वैशाली जिला के जुड़ावनपुर बरारी गांव में कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में 70 वर्षीय जय मंगल राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना बीते देर रात करीब कि बताई गई है। पड़ोसी के द्वारा कुत्ता भौंकने का विरोध किया गया था इसके बाद मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।