हंटरगंज: नावाडीह पनारी निवासी राजद नेता राजेश यादव का निधन, पार्टी में शोक की लहर
*नहीं रहे नावाडीह पनारी निवासी राजद के नेता राजेश यादव,पार्टी में शोक की लहर,* हंटरगंज (चतरा) : राजद के वरिष्ठ नेता हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह पनारी निवासी राजेश यादव का निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। 4 दिन पूर्व उनको पेट में दर्द हुआ था परिजनों ने आनन फानन में बिहार के शेरघाटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उनकी और स्थिति बिगड़ती चली