खटीमा: तुषार शर्मा हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
तुषार शर्मा की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकांड में नामजद छह आरोपियों में से अब तक तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्यारोपियों की चल-अचल संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी गई है।