पटेरा: मझगुवा पतौल गांव: अनुसूचित जाति के छात्रों ने प्राचार्य पर मारपीट का आरोप लगाया, पुलिस में शिकायत दर्ज
Patera, Damoh | Oct 31, 2025 पटेरा ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मझगुवा पतौल के छात्रों ने अपने स्कूल प्राचार्य पर मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है आरोप हैं की करीब 20 से 25 छात्र स्कूल में अध्ययरत है हम लोग अनुसूचित जाति में आते हैं इसलिए हम लोगों को शासन द्वारा आधी फीस लेने का आदेश है लेकिन प्राचार्य द्वारा सभी बच्चों से पूरी फीस ली गई।