ऑपरेशन जागृति फेस-5 अभियान के तहत युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को सिरसागंज पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जागरूकता अभियान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पुलिस टीम द्वारा चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रेम प्रसंग के मामलों में जल्दबाजी में घर छोड़ने जैसी घटनाओं के गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराना रहा।