चांडिल: चौका में शारदीय नवरात्रि पर माँ दुर्गा के तीसरे स्वरूप, माँ चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई
चौका में सार्वजनिक श्री श्री नव दुर्गा पूजा कमिटि द्वारा बुधवार को शारदीय नव रात्र पर मां दुर्गा की तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।बुधवार सुबह को नव दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।उसके बाद मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई।बुधवार दोपहर 3 बजे से रामकथा पर प्रवचन हुआ।