कसरावद: कथा वाचक पं. कमल किशोर नागर ने कहा, दान गुप्त हो, दिखावे से पुण्य न गंवाएँ
कसरावद । नर्मदा तट स्थित भट्याण बुजुर्ग गाँव में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को कथा पांडाल श्रद्धाओ से सराबोर रहा। कथा वाचक परम पूज्य पं. कमल किशोर नागर ने कहा कि संत सियाराम बाबा जी का संपूर्ण जीवन जप-तप, साधना और भक्ति में लीन रहा। उन्होंने भगवान सीतार