सिरौली गौसपुर: टिकवा मऊ में पेट्रोल पंप के पास ट्रक ड्राइवर को एक जहरीले सर्प ने काट लिया, 112 पुलिस मौके पर पहुंची
थाना टिकैतनगर क्षेत्र के टिकवा मऊ पेट्रोल पंप के ड्राइवर संतोष यादव ने बताया ट्रक से उतरकर पेशाब करने गया था जहरीला सर्प काट लिया 112 गाड़ी पर तैनात कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार पटेल ने मौके पर पहुंचकर अपनी गाड़ी नंबर 1731 से सीएचसी टिकैतनगर उपचार के लिए ले गये आज दिनरविवार समय लगभग 1:00 बजे से सीएचसी टिकैतनगर में उपचार किया जा रहा है