घिरोर: घिरोर में दबंग लोग चक मार्ग पर खोती कर रहे हैं, बार-बार शिकायत करने पर भी नहीं छोड़ रहे चकरोड
विकासखंड घिरोर की ग्राम पंचायत नगला कंचन में चेक मार्ग के लिए पीड़ित दो वर्ष से लगातार तहसील में एसडीएम तहसील दिवस के साथ आई जी आर एस के माध्यम से लगभग एक दर्जन के लगभग शिकायत कर चुका है लेकिन विभाग द्वारा नाप खोज कर खाना पूर्ति की जाती है