बाप: नेवा गांव में सोलर प्लांट के लिए 400 खेजड़ी के पेड़ काटे गए, पर्यावरण प्रेमियों में भारी आक्रोश
Bap, Jodhpur | Nov 10, 2025 आप उपखंड क्षेत्र के मेवा गांव में रात्रि में लगभग 400 से अधिक खेजड़ी के पेड़ों को काटने का मामला सामना आया है। बताया जा रहा है कि खेजड़ी के पेड़ वहां स्थापित हो रही एक सोलर कंपनी द्वारा कटवाए गए हैं।