ओबरा: ओबरा के भलुआ टोला में रेलवे पटरी के समीप मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, वस्त्र के नाम पर केवल अंडरवियर
ओबरा थाना क्षेत्र के भलुआ टोला स्थित बिल्ली क्रॉसिंग के समीप उस समय लोगों के बीच हड़कंप की स्थित देखने को मिली, जब शनिवार कि सुबह लगभग 6 बजे रेलवे पटरी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मृतक के शरीर पर वस्त्र के नाम पर सिर्फ अंडरवियर ही था। शव को बारीकी से देखा गया तो शरीर पर कान, मुंह समेत कई जगह खून के निशान पाए गए हैं।