पखांजूर: भाजपा द्वारा सेवा पकवाड़ा कार्यक्रम के तहत वंदना हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
भाजपा द्वरा सेवा पकवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज पखांजुर स्थित वंदना हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पखांजुर की ओर से किया गया। शिविर का उद्घाटन माननीय विक्रम उसेंडी विधायक के मुख्य अतिथ्य में किया गया। विधायक जी ने समस्त युवा रक्त वीरो को शुभकामनाएँ देते हुए “रक्त दान जीवन दान” है बताया।