बहेड़ी: बहेड़ी में सांड ने दो लोगों को पटका, एक घायल की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने सांड को पकड़वाने की उठाई मांग
बहेड़ी हर हरपुर गांव में सांड ने पटक कर दो लोगों को घायल कर दिया उन्हें अस्पताल भेजा गया है इनमें एक ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है हर हरपुर गांव के 21 वर्षीय शिवम खेत पर खड़े थे तभी सांड ने पीछे से आकर हमला कर दिया