फाइन एवेन्यू के रहवासी विकास तिवारी के घर में घुसकर उन पर लोहे की रोड से हमला किया पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल। कोलार में रहने वाले विकास तिवारी अपनी गाड़ी से जा रहे थे। तभी उनकी पड़ोसी सावित्री चौहान,गुरप्रीत सिंह कौर और उसके बेटे हैरी ने उनपर हमला कर दिया दिन दहाड़े विकास तिवारी को लोहे की रोड से मारा एवं पथराव जिससे उनके कंधे पर चोट लगी और उनके पार्किंग में खड़ी कार पे रोड से और पत्थर से हमला किया जिससे उनकी गाड़ी को नुकसान हुआ। जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है ।