पुलिस ने रविवार को दोपहर क़रीब तीन बजे बताया कि रोहतास थाना कांड संख्या 25/26 के तहत दर्ज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धारा 331(2) एवं 303(2) भा०न्या०सं० के अंतर्गत नामजद अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ मनी, पिता गणेश बिन्द, निवासी सोनहन सिमरी, थाना सोनहन, जिला कैमूर (वर्तमान पता बंजारी, थाना एवं जिला रोहतास) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौर