मीरगंज: कर्जदारों से परेशान युवक ने आत्महत्या की धमकी देते हुए भेजा वीडियो, युवक लापता
मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र का एक युवक वीडियो बनाकर परिजन और दोस्तों को भेजकर लापता हो गया वह वीडियो में जहर की चार पुरिया खान की बात जा रहा है मोबाइल बंद होने पर परिजन को उससे कोई संपर्क नहीं हो सकता ढूंढने पर भी उसका कहीं पता नहीं चल सका पिता ने शनिवार को 12:00 बजे फतेहगंज पश्चिमी थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई