फ़िरोज़ाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड महापौर कैम्प कार्यलय के पास गोगा जी परचून दुकान का है। ग्राहक बनकर आये चोर ने पहले दुकानदार से सामान निकलवाया। इसी दौरान मात्र 4 सेकण्ड में ग्राहक बनकर चोर ने काउंटर में रखे मोबाइल को पार कर मोके से फरार हो गया। चोर की करतूत का cctv वीडियो शुक्रवार की दोपहर सामने आया है।