आज़मनगर: आजमनगर: बारसोई में काली पूजा के मौके पर प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जयकारों से गूंजा आसमान
बारसोई में कालीपूजा के मौके पर प्रतिमा दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । यह मामला रात नौ बजे का हैं। इस मौके पर जय माँ काली के जयकारों से आसमान गूँज उठा ।