भिनगा: लापता पायल के परिजनों की तहरीर पर भिनगा कोतवाली में मामला दर्ज, बरामदगी के लिए टीम गठित, एएसपी ने दी जानकारी
ASP ने बताया की 19 सितंबर को प्रार्थना पत्र मे पीड़िता की सहेली, परिजनों पर गायब करने संबंध में आरोप लगाये गये हैं।थाना कोतवाली भिनगा में अभियोग पंजीकृत कर बरामदगी के लिए टीमे में गठित कर दी गई हैं। इससे पहले नाराज होकर जाने और नदी मे कूदने की सूचना पर तलाश कराई जा रही थी, ASP द्वारा जानकारी बीते शनिवार दी गई है खबर की जानकारी मीडिया से आज हुई।