ब्रह्मपुर: तेज बारिश से ब्रह्मपुर में जेपी नड्डा और चिराग पासवान का कार्यक्रम स्थगित, नई तारीख जल्द
ब्रह्मपुर के बीएन हाई स्कूल के मैदान में शुक्रवार को प्रस्तावित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। दोनों नेता एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण हो रही लगातार तेज बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया।