मिल्कीपुर: मजनाई गांव में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की पुष्टि, तहसील प्रशासन ने निर्माण कार्य पर लगाई रोक
बुधवार को अपराह्न दो बजे जानकारी मिली कि मजनाई गांव में सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर तहसील प्रशाशन ने रोक लगा दी है। गांव निवासी अशर्फीलाल, बरखूराम, करम चंद्र आदि ने एसडीएम व मुख्यमंत्री पोर्टल पर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण होने की शिकायत की थी। एसडीएम ने टीम भेज कर जांच कराया और सरकारी भूमि पर आंशिक अतिक्रमण पाया गया। निर्माण पर रोक लगा दिया।