सिरदला: तेज बारिश में गिरा कच्चा मकान, तीन भाइयों का परिवार बेघर, तिरपाल लगाकर गुजर रही रातें
Sirdala, Nawada | Sep 20, 2025 परनाडाबर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित मढ़ी कालोंदा गांव में शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश ने कई परिवारों की नींद उड़ा दी। बारिश के दौरान कारू सिंह, बालेश्वर सिंह और रामप्रवेश सिंह का संयुक्त कच्चा मकान अचानक ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि परिवार के सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए और किसी की जान नहीं गई। 2 बजे प्राप्त