जबलपुर: माढ़ोताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस, दे रहे थे धमकियां!
थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने सोमवार शाम लगभग 6 बजे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऋषि ठाकुर उर्फ भवानी, राज उर्फ बेटू चौहान, प्रथम सिंह पिता शेर बहादुर सिंह, राज ठाकुर उर्फ भवानी के अलावा निहाल नायक शामिल है सभी आरोपी विजयनगर और माढ़ोताल इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक ऋषि ठाकुर उर्फ भवानी पिता किरण लोधी निवासी सरकारी स्कूल कन्यशाला के पीछे तें