बलियापुर: झामुमो का प्रतिनिधिमंडल सीओ और बीडीओ से मिला, ज्ञापन सौंपा
प्रखंड सचिव निर्मल रजवार के नेतृत्व में झामुमो का प्रतिनिधिमंडल सीओ मुरारी नायक से मुलाकात किया। ज्ञापन सौंपते हुए बलियापुर क्षेत्र के पलानी एवं आमटाल मौजा में सरकारी खास जमीनों की गलत ढंग से भू माफिया द्वारा किए जा रहे कब्जे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया गया है