खलीलाबाद न्यायालय परिसर में शुक्रवार दोपहर 1 बजे विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत नशा मुक्ति अभियान की नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने अधिवक्ताओं व आमजन को नशे के दुष्परिणाम बताए और नशा न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य, सामाजिक जीवन और भविष्य को नुकसान पहुंचाता है, इससे दूर रहना जरूरी है।