ग्वालियर गिर्द: कमिश्नर ने युवाओं के लिए विकृत पेंटिंग को फिर से शालीन बनाया, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, इनाम भी मिलेगा
निगम द्वारा शहर को स्मार्ट बनाए जाने की दिशा में दीवारों पर की गई पेंटिंग में कथित रूप से कुछ सिरफिरे लोगों ने पेंटिंग से छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बना दिया. इन पेंटिंग को आशी कुशवाहा नाम की छात्रा ने रेल बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया इसके बाद एक युवक केतु ने पेंटिंग को पेंट कर उन्हें फिर से सभ्य बना दिया. निगमकमिश्नर संघप्रिय ने पेंटिंग स्पर्धा रखी है