डेरापुर: फत्तेपुर गांव के पास क्रय केंद्र पर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल, किसान की तहरीर पर 7 पर रिपोर्ट दर्ज
डेरापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास स्थित राजकीय क्रय केंद्र पर बुधवार को अव्यवस्थाओं के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में गांधीनगर निवासी किसान हरिशंकर घायल हो गए। मामले में पुलिस ने किसान की तहरीर पर तीन नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मारपीट की घटना का वीडियो बुधवार दोपहर करीब दो बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।