चानन: चानन थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों और एक NBW वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा
चानन पुलिस ने दो शराब तस्कर एवं एक NBW वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार की अपराह्न 4 बजे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है. पुलिस ने मननपुर बाजार से 20 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर चंदन कुमार को गिरफ्तार किया. बांसकुंड गांव से कांड संख्या 136/21 शराब कारोबार मामले में मंटु कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. संग्रामपुर गांव से NBW वारंटी ओम प्रकाश कुमार गिरफ्तार हुए.