खेतड़ी: खेतड़ी उपजिला अस्पताल में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 350 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ
खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल परिसर में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर ने किया। बीसीएमएचओ डॉ. हरीश यादव ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय पर उपचार कराने की अपील की। शिविर में 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार व दवाइयां दी गईं।