नारायणपुर: सबनपुर लेंपस में किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण हुआ
मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे नारायणपुर प्रखंड के सबनपुर में किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण किया गया। लेंपस संचालक आशुतोष महतो ने किसानों के बीज उपलब्ध कराया। यहां अनुदानित दर पर किसानों को बीज दिए गए हैं।