ढीमरखेड़ा: कुंसरी गांव में हिरण नदी का पुल पार करते मगरमच्छ का वीडियो वायरल, दहशत में ग्रामीण
ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के कुंसरी गांव में हिरण नदी का पुल पार करते हुए मगरमच्छ देखा गया राहगीरों ने इसका फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया कुंसरी गांव में स्थित कंकाली माता मंदिर में दूर-दूर से भक्त माता के दर्शन करने आते हैं यह मार्ग बघराजी होते हुए जबलपुर जिले को जोड़ने वाला व्यस्त मार्ग है।