अरैन: राजकीय विद्यालय में स्कूली बालिकाओं के लिए गुड टच-बेड टच पर लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यशाला आयोजित
Arain, Ajmer | Oct 11, 2025 स्कूली बालिकाओं को गुड टच बेड टच की जानकारी लाडो प्रोत्साहन योजना विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग मेघा रतन के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में अराँई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुड टच–बैड टच एवं लाड़ो प्रोत्साहन योजना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।