गोइलकेरा: गोइलकेरा के कोतरोगढ़ा में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी, बोरे में मिला वृद्ध का सिर कटा शव
गोइलकेरा थाना क्षेत्र की कोतरोगढ़ा में एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह दस बजे पुलिस ने कोतरोगढ़ा के पास खुले स्थान पर एक बोरे में वृद्ध का सिर व धड़ अलग किया हुआ शव बरामद किया। शव की पहचान गोइलकेरा थाना क्षेत्र की सारुड़ा गांव निवासी 54 वर्षीय हरिनाथ लुगुन उर्फ मंगरा के रूप में की गई।