डेहर: पुंघ में कार से 1 किलो 174 ग्राम चरस बरामद, यूपी, हिमाचल, बिहार और हरियाणा के 5 युवक गिरफ्तार
Dehar, Mandi | Sep 23, 2025 किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुंघ में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान यूपी नंबर की कार से 1 किलो 174 ग्राम चरस बरामद की है। इस कार्रवाई में हरियाणा, हिमाचल, यूपी एयर बिहार के पांच युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर पुलिस थाना सुंदरनगर में ndps एक्ट के तहत मामला किया गया है।dsp भारत भूषण ने मंगलावर शाम 5 बजे बताया कि कोर्ट ने 4 आरोपियों दिन के रिमांड भेजा है।